Power Shutdown in Jharkhand s Jasidih Area for Infrastructure Development जसीडीह में एलटी शटडाउन आज, 7 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPower Shutdown in Jharkhand s Jasidih Area for Infrastructure Development

जसीडीह में एलटी शटडाउन आज, 7 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

झारखंड के देवघर सर्कल में जेबीवीएनएल की आरडीएसएस योजना के तहत 9 अप्रैल को जसीडीह क्षेत्र में कुछ इलाकों में 7 घंटे का एलटी शटडाउन लिया जाएगा। आनंद विहार ब्लॉक और कुंजीसार क्षेत्र में सुबह 10 बजे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 9 April 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह में एलटी शटडाउन आज, 7 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

जसीडीह प्रतिनिधि झारखंड राज्य में जेबीवीएनएल की आरडीएसएस योजना अंतर्गत देवघर सर्कल में वितरण अवसंरचना के विकास एवं हानि न्यूनीकरण के लिए चल रहे कार्यों के तहत 9 अप्रैल को जसीडीह क्षेत्र के कई इलाके मे एलटी शटडाउन लिया जाएगा। इसके तहत जसीडीह फीडर नंबर 4 से जुड़े कुछ क्षेत्रों में 7 घंटे विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। जसीडीह विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, जसीडीह फीडर नंबर 4 के अंतर्गत आने वाले आनंद विहार ब्लॉक व कुंजीसार क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस अवधि में वितरण प्रणाली से जुड़े निर्माण एवं सुधार कार्य किए जाएंगे। निर्माण कार्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त फीडर की पहचान ऑफ-ऑन ट्रायल बेस पर की जाएगी, ताकि किसी भी तकनीकी गड़बड़ी से बचा जा सके और कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो। संबंधित विभाग ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील की है और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।