52 परीक्षार्थियों ने दी क्रियात्मक परीक्षा
देवघर के नटराज स्कूल ऑफ आर्ट में प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा क्रियात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। गायन, वादन, कथक, नृत्य और ड्राइंग की परीक्षा में 52 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। निदेशिका डॉ....
देवघर, प्रतिनिधि। नटराज स्कूल ऑफ आर्ट वेद टीचिंग संस्थान में रविवार को प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा क्रियात्मक परीक्षा की शुरुआत की गयी। जिसमें चंडीगढ़ से आए परीक्षक मनोज चटर्जी द्वारा क्रियात्मक परीक्षा ली गयी। इस दौरान गायन, वादन तबला ,कथक ,नृत्य तथा ड्राइंग की परीक्षा ली गई। सभी विषयों के बच्चों ने अपने संबंधित विषय पर परीक्षा दीऔर बेहतर प्राप्तांक की उम्मीद कर रहे हैं। कुल 52 परीक्षार्थी ने इस परीक्षा में भाग लिया। नटराज स्कूल ऑफ़ आर्ट्स वेद टीचिंग संस्थान की निदेशिका डॉ.रीता ठाकुर ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी तरह की परीक्षा को खूब इंजॉय करना चाहिए यह हममें निखार लाता है।
यह भी कहा कि कला के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ें, ताकि हमारे संस्थान के बच्चे देवघर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सके। इसी संकल्प को लेकर नटराज संस्थान काम कर रही है । इस क्रियात्मक परीक्षा में नटराज के शिक्षक गायन में विश्वमय चक्रवर्ती, तबला में सुनील कुमार विश्वकर्मा , कत्थक में संजीव परिहस्त तथा तबला में हरि शंकर बर्मन, ड्राइंग में कुंदन पंडित का सहयोग रहा। इस क्रियात्मक परीक्षा में रिंकू ठाकुर तथा विजया सिंह का भी विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।