रंगभरो में राखी, दिशा व निबंध लेखन प्रतियोगिता में वैष्णवी अव्वल
देवघर में रामनवमी का त्योहार मनाया गया, जो हर साल चैत्र मास की नवमी को आता है। इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए रंगभरो एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।...

देवघर। प्रत्येक साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसी कारण इस दिन प्रभु रामलला का जन्मोत्सव मनाने के साथ-साथ पूजा की जाती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच रंगभरो एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें देवघर जिला के परिणाम की घोषणा की गई। ग्रुप बी (तृतीय से षष्ठ) में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की राखी प्रिया को प्रथम, जसीडीह की रश्मि कुमारी व प्रीति कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। ग्रुप सी (सप्तम से दशम) में डीएवी की दिशा रजनीश सिंह, आराध्या एवं आयुषी कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप सी में रामनवमी शीर्षक निबंध लेखन प्रतियोगिता में डीएवी की वैष्णवी व आयुषी कुमारी को क्रमशः प्रथम व द्वितीय, जबकि मधुपुर की न्यासा खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को आगामी 13 अप्रैल को दीनबन्धु उच्च विद्यालय के रवींद्र सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। इस बात की जानकारी वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।