जसीडीह-वैद्यनाथधाम रेलखंड पर 1 अप्रैल से दौड़ेगी ट्रेन
जसीडीह वैद्यनाथधाम रेलखंड पर पिछले पांच महीनों से ट्रेनों का परिचालन बंद था, लेकिन रेल अंडर ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है। अब ट्रेन सेवाएं एक अप्रैल से बहाल होंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और...

जसीडीह,प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह वैद्यनाथधाम रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के बहाली की राह अब साफ हो गई है। रेलवे द्वारा रेल अंडर रेल ब्रिज के निर्माण कार्य के कारण पिछले पांच महीनों से इस जसीडीह-वैद्यनाथधाम रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद था। लेकिन अब यह निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जिससे जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाना था। देवघर स्थित वैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब पहले से ज्यादा सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। बताया जाता है कि जसीडीह-वैद्यनाथधाम रेलखंड पर एक अत्याधुनिक रेल अंडर रेल ब्रिज का निर्माण किया जा रहा था। यह नया ब्रिज इस रूट पर ट्रेनों के सुचारू और निर्बाध परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है। इस निर्माण कार्य के कारण रेलवे को इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी थी। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जसीडीह-वैद्यनाथ धाम के बीच अंडरपास का निर्माण कर दिया गया है। जिससे अब एक अप्रैल से ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी। इस रुट पर ट्रेन परिचालन बहाल होने की सूचना पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।