Two Youths Arrested for Fatal Accident Involving Two Young Girls in Deoghar तेज रफ्तार बाइक से दो बच्चियों के रौंदने के मामले में प्राथमिकी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsTwo Youths Arrested for Fatal Accident Involving Two Young Girls in Deoghar

तेज रफ्तार बाइक से दो बच्चियों के रौंदने के मामले में प्राथमिकी

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक ने सड़क पार कर रही दो बच्चियों को धक्का मार दिया। इस घटना में 8 वर्षीय पायल कुमारी की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल है। पायल के पिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 15 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक से दो बच्चियों के रौंदने के मामले में प्राथमिकी

देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना अंतर्गत कोरियासा मोहल्ला के पास रविवार शाम एक बाइक चालक द्वारा सड़क पार कर रही दो बच्चियां को धक्का मारने के मामले में मृतका पायल कुमारी के पिता ने थाने में दो युवकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है। दोनों आरोपियों सूरज साह व पंकज रवानी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। दोनों नगर के धनगौर व बरियार बांधी मोहल्ला का है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली गयी है। बता दें कि रविवार शाम बाइक चालक ने सड़क पार कर रही दो बच्चियों को धक्का मार दिया था। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के क्रम में 8 वर्षीया पायल कुमारी की मौत हो गई, जबकि दूसरी 8 वर्षीया अनुष्का कुमारी का इलाज चल रहा है। घटना के बाद मोहल्ले के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए ओर देवघर-रोहिणी बायपास कोरियासा मोड़ के पास जाम कर दिया। सड़क स्थानीय लोगों ने तकरीबन चार घंटे तक जाम कर दिया था। वहीं घटना के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं, बाइक सवार एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और लापरवाही से वाहन चला रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।