dhanbad to mumbai special train announced by railway stop and route धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कहां-कहां होगा स्टॉप; रेलवे ने बताया, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़dhanbad to mumbai special train announced by railway stop and route

धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कहां-कहां होगा स्टॉप; रेलवे ने बताया

गर्मी की छुट्टियों के दौरान धनबाद से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने ट्रेन के टाइम टेबल के साथ ही रूट की भी जानकारी दी है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कहां-कहां होगा स्टॉप; रेलवे ने बताया

गर्मी की छुट्टियों के दौरान धनबाद से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03315/03316 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे)के भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी। रेलवे ने रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों के बारे में भी जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए भोपाल रेल मंडल ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 03315 धनबाद – लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद स्टेशन से सुबह 8 बजे निकलकर अगले दिन रास्ते के दूसरे स्टेशनों से होते हुए सुबह 3 बजकर 40 मिनटर पर इटारसी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर रुकने के बाद अगले दिन शाम 17:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इससे धनबाद से मुंबई जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 03316 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद विशेष ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार को रात 8 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह बजे बजे इटारसी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में धनबाद जंक्शन, कतरासगढ़, चंद्रपुरा जंक्शन, बोकारो थर्मल, रांची रोड, पतरातू, खलारी, लातेहार, डाल्टनगंज, गरवा रोड, रेनुकूट, ओबरा डैम, सिंगरौली, बरगवां, ब्योहारी, कटनी साउथ, मदन महल, पिपरिया, इटारसी जंक्शन, खंडवा, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, कल्याण जंक्शन और लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशनों पर रुकेगी।