रात की धनबाद-मुंबई एसी स्पेशल खुलेगी आज सुबह नौ बजे
धनबाद चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल ट्रेन की लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह 9 बजे आने वाली ट्रेन रात 12 बजे तक नहीं पहुंची, जिससे धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल...

धनबाद चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल की लेटलतीफी के कारण धनबाद से मुंबई (एलटीटी) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को तकलीफ हो रही है। जी हां, मंगलवार की सुबह नौ बजे आनेवाली चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन रात 12 बजे तक धनबाद नहीं पहुंच सकी। इसी रेक से चलने वाली धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल को मंगलवार की रात रवाना नहीं किया जा सका। धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल रात 11 बजे धनबाद से खुलती है। रेक नहीं रहने के कारण ट्रेन को 10 घंटे की देरी से बुधवार की सुबह नौ बजे रवाना किए जाने की सूचना जारी की गई। दूसरी ट्रेन की लेट-लतीफी का खामियाजा धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार लेट चल रही स्पेशल ट्रेनों का असर इनकी बुकिंग पर भी पड़ता है। समय पर नहीं चलने के कारण लोग स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने से बचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।