यूनिफॉर्म तय करने के लिए कोल इंडिया ने बनाई कमेटी
धनबाद में, कोल इंडिया ने कार्यालय यूनिफॉर्म तय करने के लिए एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी यूनिफॉर्म के लिए अनुशंसा करेगी, और नए वित्त वर्ष 2025-26 में निर्णय लेने की संभावना है। कमेटी में प्रबंधन और...

धनबाद, विशेष संवाददाता ऑन रोल कोयला कर्मियों के लिए ऑफिस यूनिफॉर्म तय करने के लिए कोल इंडिया ने मंगलवार को कमेटी गठित की है। कमेटी की अनुशंसा के आधार पर ही यूनिफॉर्म तय किया जाएगा। संभावना है कि नए वित्त वर्ष (2025-26) में कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के कर्मियों के यूनिफॉर्म पर निर्णय हो जाएगा। कमेटी में प्रबंधन की ओर से एमसीएल के डायरेक्टर, एचआर केशव राव, डब्ल्यूसीएल के डायरेक्टर, एचआर हेमंत शरद पांडेय, जीएम कोल इंडिया ई कार्तिकेयन, एसके मैमुद अली, रोंटी बसु एवं जीएम एचआर गौतम बनर्जी हैं। यूनियनों से सुजीत सिंह एवं रंजन बेहरा बीएमएस, विनय सिंह एचएमएस, अजय कुमार एटक तथा मंतोष ताये सीटू शामिल किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।