DC Madhavi Mishra Holds Public Court in Dhanbad Addresses Student and Pension Issues छात्रों ने शिक्षक पर लगाया फीस लेकर भाग जाने का आरोप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDC Madhavi Mishra Holds Public Court in Dhanbad Addresses Student and Pension Issues

छात्रों ने शिक्षक पर लगाया फीस लेकर भाग जाने का आरोप

धनबाद में डीसी माधवी मिश्रा ने जनता दरबार का आयोजन किया। छात्रों ने बलियापुर इंस्टीट्यूट में शिक्षक द्वारा फीस वसूलने और पैसे हड़पने की शिकायत की। वहीं एक व्यक्ति ने अपने पिता की पेंशन के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने शिक्षक पर लगाया फीस लेकर भाग जाने का आरोप

धनबाद, विशेष संवाददाता डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं। जनता दरबार में बलियापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने डीसी को बताया कि वहां के एक शिक्षक, जो कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं। इंस्टीट्यूट में छात्रों की ट्यूशन फीस जमा कराने के लिए उक्त शिक्षक ने लगभग 70 छात्रों से 10-10 हजार रुपए लिए। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने इनमें से केवल ₹2000 इंस्टीट्यूट में जमा कराए। बाकी रकम लेकर भाग गए। इस संबंध में बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रों ने डीसी से रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने डीसी को बताया कि उनके पिता बीसीसीएल में कार्यरत थे। उनकी पेंशन की राशि बैंक में जमा हो रही थी। पिता की मृत्यु के बाद भूलन बरारी के कार्मिक पदाधिकारी बैंक में आवश्यक कागजात नहीं भेज रहे हैं। इसके कारण बैंक एकाउंट से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं। डीसी ने इस मामले पर बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।