जोनल वाद-विवाद में श्रेयसी, यशराज, अनुष्का, अवंतिका अव्वल
धनबाद के डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में एएसआईएससी जोनल फादर जॉर्ज हेस मेमोरियल डिबेट 2025 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 स्कूलों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता श्रेयसी आनंद और यशराज खत्री रहे।...

धनबाद, मुख्य संवाददाता डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई में धनबाद-बोकारो के आईसीएसई स्कूलों के लिए मंगलवार को एएसआईएससी (द एसोसिएशन ऑफ स्कूल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) जोनल फादर जॉर्ज हेस मेमोरियल डिबेट 2025 का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में धनबाद और बोकारो जोन के 13 स्कूलों ने हिस्सा लिया।
सर्वश्रेष्ठ वक्ता में डिनोबिली स्कूल मैथन की श्रेयसी आनंद ने प्रस्ताव के पक्ष में व प्रस्ताव के खिलाफ डिनोबिली स्कूल कोराडीह के यशराज खत्री रहे। वहीं कटेगरी टू में सर्वश्रेष्ठ वक्ता प्रस्ताव के लिए डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई की अनुष्का मृणाल व प्रस्ताव के खिलाफ कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की अवंतिका कश्यप रही। मुख्य अतिथि डिनोबिली स्कूल निदेशक माइकल पी फर्नांडीज उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। विजेता छात्र-छात्राओं को निदेशक व प्राचार्य तनुश्री बनर्जी ने पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।