Dhanbad Man Files Complaint Against Extortion Assault and Theft घर में घुस कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की एफआईआर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Man Files Complaint Against Extortion Assault and Theft

घर में घुस कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की एफआईआर

धनबाद के संजय कुमार गुप्ता ने सरायढेला के शिवशंकर गुप्ता पर रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने और सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है। संजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि शिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुस कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने की एफआईआर

धनबाद, मुख्य संवाददाता नावाडीह लीली अपार्टमेंट में रहनेवाले संजय कुमार गुप्ता ने सरायढेला चूना गोदाम के पास रहनेवाले शिवशंकर गुप्ता और अन्य पर घर में घुस कर गाली-गलौज करने, पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने और मारपीट कर गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है। सोमवार को संजय ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की। उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

संजय ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि सोमवार की सुबह सवा 10 बजे शिव शंकर गुप्ता व अन्य आए। गाली-गलौज करते हुए उनकी मां को धक्का दे दिया। शिव शंकर गुप्ता ने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। संजय ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी शिव शंकर और उदय शंकर गुप्ता ने कोर्ट परिसर में उनके साथ मारपीट की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।