Dhanbad Medical College Hospital Simplifies OPD Registration with Tablets Under Ayushman Bharat Digital Mission स्कैन एंड शेयर के लिए कर्मचारियों को दिया जाएगा टैब, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College Hospital Simplifies OPD Registration with Tablets Under Ayushman Bharat Digital Mission

स्कैन एंड शेयर के लिए कर्मचारियों को दिया जाएगा टैब

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 20 टैबलेट खरीदने की योजना बनाई है। ये टैबलेट अस्पताल के कर्मचारियों को दिए जाएंगे ताकि वे जरूरतमंद मरीजों की ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 19 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
स्कैन एंड शेयर के लिए कर्मचारियों को दिया जाएगा टैब

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत 20 टैबलेट खरीदेगा। यह टैब अस्पताल के कर्मचारियों को दिए जाएंगे। इन टैब के जरिए कर्मचारी जरूरतमंद मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे। इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से उन मरीजों को सहायता प्रदान करना है, जिन्हें स्कैन एंड शेयर प्रक्रिया में कठिनाई होती है। कई वृद्ध, अशिक्षित और ऐसे लोग जो एंड्रायड स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं कर सकते, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं।

ऐसे मरीजों को लाइन में लगकर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। अब अस्पताल के कर्मचारी अपने टैब से इन मरीजों का रजिस्ट्रेशन करेंगे ताकि उन्हें शीघ्र चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि इस अस्पताल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह एबीडीएम के तहत स्कैन एंड शेयर के तहत कर दिया गया है। इसमें मरीज को अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके ओपीडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इस प्रक्रिया से समय की बचत हो रही है, लेकिन कई मरीज इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मरीजों की मदद कर्मी अस्पताल द्वारा दिए गए टैब से करेंगे। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह पहल डिजिटल हेल्थ मिशन को धरातल पर उतारने में सहायक होगा और असपताल में जरूरतमंद मरीजों को परेशानी से बचाएगा। टैबलेट की खरीदारी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और प्रशिक्षित कर्मियों को यह सौंपी जाएगी। इससे वे न सिर्फ मरीजों का पंजीकरण करेंगे, उन्हें डिजिटल व्यवस्था की जानकारी भी देंगे। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के स्कैन एंड केयर के लिए टैब खरीद की प्रक्रिया जल्द शुरू कर जाएगी ताकि उन लोगों की मदद की जा सके, जो खुद से स्कैन एंड शेयर व्यवस्था में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। -डॉ डीके गिंदोरिया, अधीक्षक, धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।