Dhanbad Municipal Employees Protest for Unpaid Salaries at Ayushman Health Center बकाया वेतन की मांग को लेकर निगम कार्यालय का घेराव, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Municipal Employees Protest for Unpaid Salaries at Ayushman Health Center

बकाया वेतन की मांग को लेकर निगम कार्यालय का घेराव

धनबाद नगर निगम के आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर निगम कार्यालय का घेराव किया। चार माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मियों ने प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
बकाया वेतन की मांग को लेकर निगम कार्यालय का घेराव

धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग पर निगम कार्यालय का घेराव किया। कर्मियों ने कहा कि उन्हें पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में घर चलाना मुश्किल है। कर्मियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को नगर निगम की ओर से संचालित 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि आरोग्य मंदिर में काम करने वाले जीएनएम, गार्ड, क्लीनर समेत अन्य कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वेतन मांगने पर उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी एजेंसी देती है। नगर निगम ने मैनपावर और मेंटनेंस का जिम्मा सामंता सिक्यूरिटी पटना को सौंपा है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी, गार्ड और अन्य कर्मियों को आठ हजार रुपए वेतन दिया जाता है। इस पर भी नगर आयुक्त से हस्तक्षेप की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने आए कर्मियों को नगर आयुक्त को आश्वासन दिया कि आदेश जारी किया गया है। मंगलवार तक सभी का वेतन बैंक खाते चला जाएगा। निगम के आयुष्मान केंद्र में 150 कर्मी काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।