जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए खुद से प्यार करें : डॉ संगीता
धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में डॉ संगीता कर्ण ने योग और योगनिद्रा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने संतुलित भोजन और सकारात्मकता के लिए खुद से प्यार करने की सलाह दी। माहवारी स्वच्छता और महिलाओं की...

धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता कर्ण ने योग और योगनिद्रा का अभ्यास करने पर जोर दिया। संतुलित भोजन के महत्व से छात्राओं को अवगत कराते हुए जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए खुद से प्यार करें का मूलमंत्र दिया। डॉ कर्ण ने स्लाइड से माहवारी स्वच्छता की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
उन्होंने महिलाओं की कई समस्या पर चर्चा की। इनमें माहवारी कम या ज्यादा होना, पॉली सिस्ट, माहवारी के पहले के दर्द, कमर दर्द, फंगल इंफेक्शन समेत अन्य से निजात पाने के उपायों को बताया। कहा कि शारीरिक रूप से सक्रिय रहकर इस समस्या से बचा जा सकता है। डॉ कर्ण ने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने डॉ संगीता कर्ण का स्वागत करते हुए महिलाओं की विभिन्न समस्याओं को रखा। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज टू डॉ सुमिता तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे, डॉ सुनीता हेम्ब्रम, डॉ नीलू कुमारी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।