Falkens Win 8th JPL Cricket Tournament by Defeating Avengers जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में फेलकंस ने कब्जा जमाया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFalkens Win 8th JPL Cricket Tournament by Defeating Avengers

जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में फेलकंस ने कब्जा जमाया

कुमारधुबी, प्रतिनिधि। जेसीआइ चिरकुंडा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 8वां जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में फेलकंस ने कब्जा जमाया

कुमारधुबी। जेसीआइ चिरकुंडा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 8वां जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फेलकंस ने अपने नाम कर लिया है। रविवार देर रात खेले गए रोमांचक फाइनल में फेलकंस ने एवेंजर्स को छह रन से हराकर जेपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फेलकंस की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए। जिसमें केशव पोद्दार ने 32 व बादल जीवराजिका ने 23 रन बनाए। हर्ष ने तीन विकेट लिए। जवाब में एवेंजर्स की टीम सात विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना सकी। ध्रुव अग्रवाल ने 29 एवं हर्ष खंडेलवाल ने 18 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज केशव पौद्दार को दिया गया। फाइनल मैच का बेस्ट बालर शरद अग्रवाल, बेस्ट बल्लेबाज केशव पौद्दार, मैन ऑफ द मैच शरद अग्रवाल, बेस्ट कैच मुकेश अग्रवाल, एक मैच में सर्वाधिक रन तरुण अग्रवाल, बेस्ट गेंदबाजी एक मैच में अभिषेक गोपालका, बेस्ट इकोनॉमी रेट बादल जीवराजिका, बेस्ट स्ट्राइक रेट अमन शर्मा व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अभिषेक गोपालका को दिया गया।  मौके पर जेपीएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज बंसल, अध्याय अध्यक्ष प्रिया गाडयान, सचिव पूनम खरकिया, राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, मनीष बगड़िया, रविंद्र शर्मा, प्रणय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शरद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सन्नी सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।