बस्ताकोला में बीसीसीएल का मुक्त स्वास्थ्य शिविर
अलकडीहा में शुक्रवार को मुकुंदा पंचायत भवन में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 125 लोगों की जांच की गई और मुफ्त दवा वितरित की गई। इस शिविर में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया रिंकू...

अलकडीहा। बस्ताकोला क्षेत्र की ओर से सी एस आर के तहत मुकुंदा पंचायत भवन में शुक्रवार को मुक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में 125 लोगों का स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें मुफ्त दवा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया रिंकू देवी शामिल थी। जांच शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में जांच कराने आए थे। इसमें अधिकांश सर्दी, खांसी का मौसमी बुखार के मरीज पहुंचे थे। जांच शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल तीसरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाश्वती पंडित, डॉ सौरभ आनंद, डॉ राजेंद्र टुडू, डॉक्टर अर्पिता कुमारी, चीफ फार्मासिस्ट अंजनी कुमार, प्यारेलाल चौहान, प्रकाश रजक, बालमुकुंद, यदुनंदन, मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल गोराई, हीरालाल मोदक, के अलावा वार्ड सदस्य थे। चिकित्सकों का कहना है कि हम लोगों का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर अधिक से अधिक गरीब लोगों को राहत पहुंचा जाए। इसलिए समय-समय पर इस तरह कैंप का आयोजन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।