Gangsters Prince Khan and Associates Face New FIR for Arms Act Violations in Dhanbad गोपी, प्रिंस, बंटी और गोडविन पर चलेगा एक और मामला, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGangsters Prince Khan and Associates Face New FIR for Arms Act Violations in Dhanbad

गोपी, प्रिंस, बंटी और गोडविन पर चलेगा एक और मामला

धनबाद में कुख्यात प्रिंस खान और उसके भाईयों पर आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत नई एफआईआर दर्ज की गई है। बंटी और गोडविन को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया। आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 24 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
गोपी, प्रिंस, बंटी और गोडविन पर चलेगा एक और मामला

धनबाद, प्रतिनिधि। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान, बंटी खान और गोडविन खान सहित अन्य के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में पिछले दिनों आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम की धारा में नई एफआईआर दर्ज की गई है। बुधवार को बंटी और गोडिवन को धनबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पेश कराया गया। दोनों को केस में रिमांड कराया गया। इस मामले में भी अब जेल में रहते दोनों के खिलाफ ट्रायल शुरू किया जाएगा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत में आवेदन देकर बंटी खान और गोडविन के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर रिमांड करने की प्रार्थना की थी। बैंक मोड़ थाने में बैंक मोड़ के तत्कालीन प्रभारी लव कुमार के बयान पर पांच फरवरी-2025 को आजाद आलम, सोनू कुमार, सचिन यादव, गोलू कुमार रवानी, आकाश, प्रिंस खान, गोडविन, बंटी खान और गोपी खान को नामजद आरोपी बनाया गया था। आरोपियों पर दहशत फैलाने, विस्फोट करने और अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने आजाद आलम, सोनू कुमार, सचिन यादव व गोलू कुमार रवानी को अवैध हथियार और बम के साथ गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।