Indian Railway Workers Protest Week Key Demands for NPS and OPS Implementation रेलकर्मियों की मांगों को लेकर एनएफआईआर मना रहा विरोध सप्ताह, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIndian Railway Workers Protest Week Key Demands for NPS and OPS Implementation

रेलकर्मियों की मांगों को लेकर एनएफआईआर मना रहा विरोध सप्ताह

धनबाद, मुख्य संवाददाता नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन की ओर से 21 मार्च तक

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
रेलकर्मियों की मांगों को लेकर एनएफआईआर मना रहा विरोध सप्ताह

धनबाद। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन की ओर से 21 मार्च तक रेलकर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। धनबाद डिवीजन सहित पूरे ईसीआर जोन में एनएफआईआर से संबद्ध ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से फेडरेशन के आह्वान पर विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। ईसीआरएमसी नेता व एनएफआईआर के सहायक महासचिव पीएस चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि नई दिल्ली में 10 से 12 फरवरी के बीच हुई फेडरेशन की बैठक में विरोध सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया था। एनएफआईआर की ओर से रेलवे बोर्ड के समक्ष मूल रूप से एनपीएस व यूपीएस को रद्द कर ओपीएस को लागू करने, पदों के सृजन से रोक हटा कर नए कार्यों के लिए अतिरिक्त पदों का सृजन करने, जीवित पदों का सरेंडर अविलंब बंद करने, रेलवे बोर्ड के मानकों के आधार पर यार्ड स्टिक तय करने, ट्रैक मेंटेनर से जुड़े एलडीसीई ओपेन टू ऑल, रक्षक यंत्र का वितरण, ग्रेड पे 42 सौ रुपए करने, पेट्रोलिंग ड्यूटी का बीट लेंथ कम करने, 70 प्रतिशत रनिंग भत्ता को इनकम टैक्स से बिना किसी सीलिंग के मुक्त कर रनिंग भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण मांग उठाए गए थे। इन मांगों पर ठोस कदम उठाने की मांग की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।