संयुक्त टीम ने अवैध खनन की भराई कर 60 टन अवैध कोयला जप्त किया
बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्रीय प्रबंधन, सीआईएसएफ व मधुबन पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार दोपहर फुलारीटांड़ खटाल के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। बाद में जब्त कोयला को एएमपी कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि खटाल के समीप धंधेबाजों द्वारा दो अवैध खुली खदान से अवैध खनन कर कोयला निकाले जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। सीआईएसएफ व बीसीसीएल के अधिकारी उक्त अवैध खदान में अंदर जाकर धंधेबाजों द्वारा खनन की विधि देखकर दंग रह गए। बता दें कि गुफा रूपी उक्त अवैध खदान के ऊपर नावागढ़-बाघमारा मुख्य सड़क मार्ग है। गुप्त सूचना पर बरोरा क्षेत्रीय सीआईएसएफ इंस्पेक्टर बीके शर्मा व नोडल अधिकारी सिक्युरिटी बरोरा एरिया उत्सव कुमार अपनी टीम के साथ फुलारीटांड़ सड़क किनारे खुली दो अवैध खदान पहुंचे। खदान के अंदर किसी व्यक्ति के होने की आंशका को देखते हुए बीसीसीएल अधिकारी व सीआईएसएफ जवान टॉर्च लेकर खदान के अंदर जाकर छानबीन की। सड़क किनारे सरकारी जमीन होने के कारण इसकी जानकारी बाघमारा सीओ को दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।