पारसनाथ पहाड़ पर बाइक परिचालन पर माओवादियों ने पूरी तरीके से लगाई रोक
गिरिडीह में पारसनाथ पहाड़ पर बाइक परिचालन पर मावोवादियों ने पूरी तरीके से रोक लगा दी है। मंगलवार को पूरे मधुबन में पोस्टरबाजी कर सनसनी फैला दी है। माओवादियों ने इसके जिए पारसनाथ की ओर जाने वाली सड़क...
गिरिडीह में पारसनाथ पहाड़ पर बाइक परिचालन पर मावोवादियों ने पूरी तरीके से रोक लगा दी है। मंगलवार को पूरे मधुबन में पोस्टरबाजी कर सनसनी फैला दी है। माओवादियों ने इसके जिए पारसनाथ की ओर जाने वाली सड़क पर जगह जगह पोस्टरबाजी की है। वहीं रास्तों में भी पोस्टर चिपकाया है। बता दें कि बाइक संचालक व डोली संचालक भक्तों को बाइक व डोली में बिठाकर पारसनाथ मंदिर में दर्शन कराने ले जाते हैं। वहीं डोली संचालक बाइक चालकों का विरोध कर रहे हैं कि वो ऐसा न करें। क्योंकि सारा पैसा वो ही ले जाते हैं। माओवादी संगठन डोली संचालकों के समर्थन में है। वहीं बाइक चालकों को श्रद्धालु न ले जाने की धमकी भी दी गई है।
पूर्व में भी हुई है नोक झोंक
बाइक चालक व डोली संचालकों के बीच पूर्व में भी इस मामले को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें केवल डोली वालों को ही भक्तों को ले जाने के लिए सहमति बनी थी. बावजूद इसके बाइक चालक भी भक्तों को ले जा रहे थे। ऐसे में बाइक चालकों से मारपीट करने के साथ एक बाइक को जला भी दिया था। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।