Modern LHB Coaches to Replace Traditional ICF Coaches on Five Trains from Dhanbad दीक्षाभूमि समेत धनबाद की पांच ट्रेनें जल्द चलेंगी एलएचबी कोच से, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsModern LHB Coaches to Replace Traditional ICF Coaches on Five Trains from Dhanbad

दीक्षाभूमि समेत धनबाद की पांच ट्रेनें जल्द चलेंगी एलएचबी कोच से

धनबाद स्टेशन से खुलने वाली पांच ट्रेनें जल्द ही एलएचबी बोगियों से चलेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। 2025...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 4 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
दीक्षाभूमि समेत धनबाद की पांच ट्रेनें जल्द चलेंगी एलएचबी कोच से

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन से खुलने वाली पांच ट्रेनें जल्द ही आधुनिक और आरामदायक एलएचबी बोगियों से चलेंगी। गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ईसीआर के शानदार प्रदर्शन के बाद यहां के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे की 25 ट्रेनों को एलएचबी बोगियां से चलाने की निर्णय लिया गया है।

वर्ष 2025 में धनबाद से खुलने वाली 11045/46 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, 13303/04 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी, 13301/02 धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, 13305/06 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी, 13331/32 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को पारंपरिक आईसीएफ कोच के बदले एलएचबी बोगियों से चलाया जाएगा। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी कोच से चलाने की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है। इसी तरह धनबाद होकर चलने वाली 13319/20 रांची-दुमका-रांची बाबाधाम इंटरसिटी, 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 18621/22 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भी इसी साल साल एलएचबी बोगियों से चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।