आपने आप अंदर से बंद हो गया बाथरूम का दरवाजा
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक अजीब घटना हुई। ओपीडी के बाथरूम का दरवाजा अपने-आप बंद हो गया। मरीजों की आवाज़ पर भी कोई जवाब नहीं आया। अस्पताल प्रबंधन ने गैस कटर से दरवाजा काटकर खोला, लेकिन अंदर कोई...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई। ओपीडी के कॉमन बाथरूम का मेन दरवाजा अपने-आप अंदर से बंद हो गया। सुबह ओपीडी शुरू होने के बाद मरीज बाथरूम में जाने लगे। तब पता चला कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आ रहा था।
हालात की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने गैस कटर मंगवाया गया। काफी प्रयास के बाद गैस कटर से दरवाजा काट कर खोला गया। हैरानी की बात यह थी कि बाथरूम के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। इससे पहले भी यहां इसी बाथरूम में दरवाजा अपने आप बंद होने की घटना हो चुकी हैं। तब भी गैस कटर से दरवाजा कटवाया गया था और अंदर से कोई नहीं निकला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।