Network Issues Hinder KYC Update for Ration Card Holders in Dhanbad नेटवर्क स्लो होने के कारण केवाईसी अपडेट करने में परेशानी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNetwork Issues Hinder KYC Update for Ration Card Holders in Dhanbad

नेटवर्क स्लो होने के कारण केवाईसी अपडेट करने में परेशानी

धनबाद में राशन कार्डधारकों को केवाईसी अपडेट कराने में नेटवर्क की समस्या आ रही है। स्लो नेटवर्क के कारण उपभोक्ताओं को अंगूठा लगाने में अधिक समय लग रहा है। अगर 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट नहीं होता है, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 25 March 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
नेटवर्क स्लो होने के कारण केवाईसी अपडेट करने में परेशानी

धनबाद,संवाददाता राशन कार्डधारकों को केवाईसी अपडेट कराने में नेटवर्क की समस्या आड़े आ रह है। नेटवर्क स्लो होने के कारण एक-एक उपभोक्ता को पांच-दस मिनट तक खड़े रहकर अंगूठा लगाना पड़ रहा है, जिससे दूसरे लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा कुछ उपभोक्ताओं का आधार नंबर ई-पोस मशीन में गलत चढ़ा हुआ है, वैसे लोगों को केवाईसी अपडेट कराने में समस्या हो रही है।

विभागीय अधिकारी का कहना है कि 31 मार्च तक जिन लाभुकों का केवाईसी अपडेट नहीं होगा, उनका नाम राशन कार्ड से अप्रैल की शुरुआत में कट जाएगा। दुकानदारों को राशन काटकर भेजा जाएगा। इससे लोगों को राशन भी नहीं मिलेगा। इधर, पीडीएस दुकानदारों का कहना है कि सर्वर काफी स्लो चल रहा है। 2जी सिम बदलकर 4जी करने की बात कही गई थी, लेकिन अबतक नहीं हुआ है जबकि 5जी चल रहा है। सर्वर स्लो चलने के कारण कई लोग आक्रोशित हो जाते हैं। कई ऐसे कार्डधारक हैं, जो एक परिवार के हैं। उसमें कई लोगों का राशन कार्ड में आधार नंबर गलत है। इससे लोगों को केवाईसी अपडेट नहीं हो रहा है।

नेटवर्क थोड़ा स्लो है, हालांकि 4जी सिम के लिए विभागीय पहल जारी है। जल्द ही लोगों को इससे निजात मिलेगी। राशन कार्ड में नाम किसी और का और आधार नंबर किसी और का चढ़ा हुआ है। इस तरह के मामला आ रहे हैं, वैसे लोगों के लिए कार्यालय में व्यवस्था की गयी। वहां पहले अपना आधार नंबर सही कराएं। इसके बाद भी केवाईसी अपडेट कराएं।

-प्रदीप कुमार शुक्ला, डीएसओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।