शक्ति मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू
धनबाद में शक्ति मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर कमेटी की समीक्षा बैठक में चैत्र नवरात्र के बाद की व्यवस्था और आने वाले शारदीय नवरात्र की योजनाओं पर चर्चा की गई। भक्तों के...

धनबाद, वरीय संवाददाता चैत्र नवरात्र खत्म हुए अभी एक दिन ही हुए है, लेकिन अभी से शक्ति मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को मंदिर कमेटी की समीक्षा बैठक मंदिर परिसर में हुई, जिसमें चैत्र नवरात्र संपन्न होने बाद उसकी समीक्षा की गई। साथ ही आनेवाले शारदीय नवरात्र की तैयारियों पर चर्चा की गई।
निर्णय लिया गया कि शारदीय नवरात्र में इस व्यवस्था को और भी वृहत रूप से लागू किया जाएगा। पूरे परिसर में और भी बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त सामूहिक आरती में भाग ले सकें और आरती के बाद पुष्पांजलि भी कर सकें। फलाहारी प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। इस प्रसाद को व्रत करने वाले व्रती भी ग्रहण कर सकेंगे।
प्रसाद चढ़ाने के लिए नहीं की गई बैरिकेडिंग
बैठक में इस बार की गई व्यवस्था पर चर्चा हुई, जिसमें मंदिर गर्भगृह में प्रतिमास के समक्ष बैरिकेडिंग की व्यवस्था को हटा दिया गया था ताकि भक्त आसानी से पुजारी के माध्यम से प्रसाद चढ़ा सके। अगर संभव होगा तो इसे अश्वनी मास में होनेवाले दुर्गोत्सव में लागू किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष एसपी सोंधी ने की। संचालन संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सह कोषाध्यक्ष दिनेश पुरी, रवि गंडोत्रा, प्रबंधक ब्रजेश मिश्र, सह प्रबंधक गौरव अरोड़ा, सेवादार आरएन प्रसाद, प्रमोद सिंह, रीतेश कुमार, पवन सिंह, सुधीर सिंह, सरिता सिंह, नीना अरोड़ा, मीना देवी, रीता जयसवाल, पूजा गुप्ता, राजा रक्षित, शशि कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।