Shooting Incident Near Mahuda Workers Targeted by Bike-Borne Assailants महुदा में रंगदारी के लिए अंधाधुंध फायरिंग, दो मजदूरों को लगी गोली, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsShooting Incident Near Mahuda Workers Targeted by Bike-Borne Assailants

महुदा में रंगदारी के लिए अंधाधुंध फायरिंग, दो मजदूरों को लगी गोली

महुदा के पदुगोड़ा रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन अंडरपास में काम कर रहे मजदूरों पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में दो मजदूर घायल हुए हैं। रंगदारी के लिए धमकी मिलने की बात सामने आई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 26 Feb 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
महुदा में रंगदारी के लिए अंधाधुंध फायरिंग, दो मजदूरों को लगी गोली

महुदा, प्रतिनिधि महुदा कोल वाशरी के समीप स्थित पदुगोड़ा रेलवे फाटक के बगल में निर्माणाधीन अंडरपास में काम कर रहे मजदूरों पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार दो युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना में एक मजदूर झूलन चौधरी को पीछे से जांघ में एक गोली लगी है, वहीं दूसरे मजदूर ललन साहनी को पेट और पैर में एक-एक गोली लगी है।

गोलीबारी के पीछे रंगदारी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी राजू गैंग ने अंडरपास बना रही कंपनी के ठेकेदार को रंगदारी के लिए धमकी दी थी। उसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर पर्चा फेंक कर फायरिंग की जिम्मेवारी भी ली। फायरिंग के बाद दोनों घायल मजदूरों को लहूलुहान हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। गोलीबारी के दौरान भाग रहा मजदूर सत्तो साहनी गिरकर घायल हो गया। घटना के काफी देर बाद पहुंची महुदा पुलिस ने दोनों घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। घटना के संबंध में वहां कार्यरत अन्य मजदूरों ने बताया कि सभी लोग खाना खाने जा रहे थे, तभी एक बाइक पर दो लड़के काले रंग का हेलमेट लगाए पहुंचे। काले रंग का जैकेट पहने हुए युवक ने वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना की जानकारी पाकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूरों से जानकारी ली।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।