Traffic Route Changes Due to Bankmod Overbridge Repairs Cause Confusion ट्रैफिक विभाग का साइनेज चार दिन में धरासाई, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTraffic Route Changes Due to Bankmod Overbridge Repairs Cause Confusion

ट्रैफिक विभाग का साइनेज चार दिन में धरासाई

- बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत के दौरान बदला गया है ट्रैफिक रूट - वैकाल्पिक मार्गों

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 19 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक विभाग का साइनेज चार दिन में धरासाई

बैंकमोड़ ओवरब्रिज के मरम्मत के दौरान शहर भर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। रणधीर वर्मा चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने के लिए हीरापुर बरमसिया व पुराना बाजार और जोड़ाफाटक का रास्ता चिन्हित किया गया है। इन वैकाल्पिक रास्तों को चिन्हित करने के लिए रणधीर वर्मा चौक के पास ही ट्रैफिक विभाग की ओर से साइनेज लगाया गया है। हलांकी पोस्टर पर अस्थाई साइनेज चार दिन भी नहीं टिक पाया। आंधी- बारिश में साईनेज धरासाई हो गया। बावजूद ट्रैफिक विभाग दूसरा साइनेज नहीं लगवा रहा। नतिजनन भ्रम की स्थिति बन रही है। जिन लोगों को वैकाल्पिक रास्तों के बारे में नहीं पता वे लोग पूजा टॉकिज , स्टेशन रोड के रास्ते गया पुल के पास पहुंच जा रहे हैं।

यहां से उन्हें लौटाया जा रहा गर्मी छुट्टी से राहत, कोर्ट में छुट्टी से जाम पर लगाम : अधिकांश स्कूलों में गर्मी छुट्टी हो गई है। डीपीएस भी 21 से बंद हो रहा है, जबकी सभी सरकारी स्कूल भी 21 के बाद बंद हो जाएगें। स्कूलों के बंद होने से जाम में कमी हुई है। वहीं 23 मई से कोर्ट में भी अवकाश हो जाएगा। इसके बाद जाम पर लगाम लगेगा। ट्रैफिक कर्मी से लेकर आम लोग तक इस भीषण गर्मी से राहत की सांस लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।