रायपुर रूट की आठ ट्रेनें 29 अप्रैल से छह मई तक रहेंगी रद्द
धनबाद में वैवाहिक सीजन के दौरान रेल यात्रियों के लिए परेशान करने वाली खबर है। 29 अप्रैल से 6 मई के बीच, रायपुर रूट की आठ ट्रेनों को गोंदिया स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द कर दिया गया है। जिन...

धनबाद, मुख्य संवाददाता वैवाहिक लग्न वाले मौसम में रेल यात्रियों को यह खबर परेशान कर सकती है। धनबाद होकर चलने वाली रायपुर रूट की आठ ट्रेनें 29 अप्रैल से छह मई के बीच रद्द रहेंगी। गोंदिया स्टेशन पर प्रस्तावित इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया है वे ट्रेनें काफी व्यस्त मानी जाती हैं। 60 दिन पहले से ही इन ट्रेनों में यात्रियों ने रिजर्वेशन करा रखा था।
---
कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द
17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस एक मई, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस चार मई, 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल व तीन मई, 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस दो व छह मई, 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस दो मई, जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस पांच मई, 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस तीन मई और 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस पांच मई को रद्द रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।