अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी करें: चन्द्रदेव
सिंदरी भाकपा माले कार्यालय में जलियांवाला बाग के शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलिसिंदरी भाकपा माले कार्यालय में जलियांवाला बाग के शहीदों को दी गई श्रद्धा

सिंदरी। मनोहरटांड स्थित भाकपा माले कार्यालय में रविवार को जलियांवाला बाग के शहीदों के वेदी पर श्रद्धाजंलि दी गई। श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य रूप से सिन्दरी विधायक चन्द्रदेव महतो उपस्थित थे। विधायक ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। कहा कि रालेट एक्ट एक ऐसा काला कानून था। जिसमें ना अपील ना दलील और ना वकील की सुविधा थी। इसी काले कानून की आड़ में जनरल डायर ने जलियांवाला बाग में लाशों का ढ़ेर लगा दिया। विधायक ने कहा कि सिंदरी में बेराजगारी भूखमरी दूर करने के लिए शहर और गांव के लोगों ने उर्वरक संयंत्र की स्थापना में सहयोग दिया। उर्वरक उत्पादन 105 फिसदी पर चल रहा है।परंतु हर्ल प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार देने में विफल रही है। बाहरी लोगों से काम कराया जा रहा है। कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद ने किया। संचालन राजीव मुखर्जी ने किया।
मौके पर सुरेश प्रसाद, छोटन चटर्जी, विमल कुमार, सहदेव सिंह, अमर सिंह, दशरथ ठाकुर, जीतू सिंह, छोटन चटर्जी, अनील सिंह, रोहित कुमार महतो सहित काफी संख्या में लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।