जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल
निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के देवियाना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो

निरसा। निरसा के देवियाना में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ओर से लिखित शिकायत पुलिस दी गई है। मारपीट में दिनेश साव व उनके बड़े भाई राजू साव गंभीर रूप से घायल हो गए। दिनेश साव ने बताया कि उनके पड़ोसी के साथ पिछले कुछ वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह जब वह काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तभी उनके पड़ोसी ने बाहरी लोगों को बुलाकर लाठी, डंडे व रॉड से हमला करा दिया। हमले में दिनेश साव का सिर फट गया। उनके बड़े भाई राजू साव के साथ भी मारपीट की गई। पड़ोसी ने भी मारपीट का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।