मध्य विद्यालय रसिकपुर में शताब्दी समारोह का आयोजन
दुमका के मध्य विद्यालय रसिकपुर ने 100 वर्ष पूरे होने पर भव्य शताब्दी समारोह आयोजित किया। समारोह में पूर्व छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार मुख्य...
दुमका। मध्य विद्यालय रसिकपुर ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, डॉ श्वेता स्वराज, और पूर्व प्रधानाध्यापक मुकुल कुमार झा ने भी समारोह में शिरकत की। समारोह के दौरान विद्यालय के इतिहास और उपलब्धियों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इसके अलावा, विद्यालय के पूर्व छात्रों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।