सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर कलशयात्रा निकाली गई
मसलिया प्रखंड के गुमरो ग्राम पंचायत में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में भाग लिया। कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और भक्ति के महत्व पर चर्चा...

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमरो में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गुमरो में किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु आएंगे। कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और भक्ति के महत्व पर चर्चा की जाएगी। ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं से श्रीमद्भागवत कथा में भाग लेने की अपील की है और कहा है कि यह आयोजन ग्रामवासियों की एकता और भक्ति का प्रतीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।