Hindi Certificate Course Launched at Ranishwar MG Degree College एमजी डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ हिंदी सर्टिफिकेट कोर्स, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsHindi Certificate Course Launched at Ranishwar MG Degree College

एमजी डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ हिंदी सर्टिफिकेट कोर्स

रानेश्वर एमजी डिग्री कॉलेज में हिंदी सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ हुआ। प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता में इस कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स लगभग छह सप्ताह तक चलेगा और इसमें हिंदी भाषा व व्याकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 11 April 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
एमजी डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ हिंदी सर्टिफिकेट कोर्स

रानेश्वर एमजी डिग्री कॉलेज रानेश्वर में शुक्रवार से हिंदी सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ हो गया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नव कुमार पाल की अध्यक्षता मे हिंदी सर्टिफिकेट कोर्स क शुभारंभ किया गया । कॉलेज के छात्र छात्राओं को हिंदी में सर्टिफिकेट कोर्स भी कराया जस रहा है। सर्टिफिकेट कोर्स के प्रबंधक हिंदी बिभाग के प्राध्यापक डॉ हिमांशु कुमार सिंह ने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स लगभग छह सफ्ताह तक चलाया जाएगा। इसमें हिंदी भाषा, व्याकरण से सम्बंधित सभी जानकारियां दी जाएगी। भाषा की अभिव्यक्ति परिचर्चा । पर डॉ हिमांशु कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया । और सभी छात्र छात्राओं को हिंदी भाषा के लिए जागरूक किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रूपम कुमारी ने किया l इस अवसर पर आई क्यू ए सी को ऑर्डिनेटर प्रोफेसर आबिद राजा, जय मंगल रॉय, प्रोफेसर हुमायु कबीर, डॉ रूपम कुमारी, उपस्थित रहे साथ ही छात्र छात्रा स्टेनसीला टुडू, एमेली सोरेन, कल्पना मोहली, टुम्पा मिर्धा, मोनिका टुडू, टूलन मुर्मू, जानकी मरांडी, विनय कुमार रॉय,, साक्षी कुमारी रॉय आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।