हंसडीहा में वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद
हंसडीहा थाना क्षेत्र के बास्को जंगल में पुलिस ने 65 वर्षीय जगदीश राय का शव बरामद किया। परिवार ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे बुधवार को घर से निकल गए थे। जब वे नहीं मिले, तो गुमसूदगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 18 April 2025 03:24 PM

हंसडीहा। हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित बास्को जंगल से पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की पहचान लोहरीकुंडा गांव निवासी जगदीश राय 65 वर्ष के रूप मे की गई है। घरवालों ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी वे बुधवार को ही घर से किसी को कुछ बताए निकल गए थे काफी खोजबीन करने के बाद भी जब वे नही मिले तो हंसडीहा थाना में गुमसूदगी का आवेदन भी दिया था। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वृद्ध की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।