Severe Storm Causes Major Traffic Jam on Dumka-Rampurhat Road तेज आंधी बारिश से वाहन पर गिरे पेड़,12 घंटे तक रहा सड़क जाम, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSevere Storm Causes Major Traffic Jam on Dumka-Rampurhat Road

तेज आंधी बारिश से वाहन पर गिरे पेड़,12 घंटे तक रहा सड़क जाम

बुधवार देर शाम शिकारीपाड़ा में तेज आंधी और बारिश के कारण दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर पेड़ गिरने से 12 घंटे सड़क जाम रहा। इस दौरान 40 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरे, जिससे वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 23 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी बारिश से वाहन पर गिरे पेड़,12 घंटे तक रहा सड़क जाम

शिकारीपाड़ा। दुमका-रामपुरहाट मार्ग में बुधवार देर शाम हुई तेज आंधी बारिश से पेड़ वाहनों पर गिरने से 12 घंटे सड़क जाम हो गई। बुधवार की शाम दुमका रामपुरहाट मार्ग में राहगीर एवं वाहन चालकों के लिए बेहद कष्टदायक रहा। अचानक जोरों से शुरू हुई आंधी बारिश से सड़क किनारे स्थित विशालकाय पेड़ की डाल दो हाइवा सहित दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों पर गिर गई। यही नहीं वाहनों के अलावे सड़कों पर भी विशालकाय पेड़ गिर जाने से वाहनों का गुजरना पूरी तरह ठप हो गया। करीब 40 से अधिक जगहों पर पेड़ गिरे हुए रहने के कारण रामपुरहाट से शिकारीपाड़ा तक करीब 20 किलोमीटर तक भारी संख्या में मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यहां तक छोटी वाहनों का सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया। कई वाहन काफी मशक्कत से इधर-उधर कर दूसरे तीसरे रास्ते से अपने गंतव्य को प्रस्थान किया। जबकि मालवाहन वहां पूरी तरह जाम में फंसे रह गए। शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर जेसीबी लेकर देर रात तक पेड़ों की डाल को हटाने का काम किया। जिसके बाद सुबह होने पर वाहनों का आवागमन आंशिक रूप से शुरू हुआ, जबकि दोपहर तक पेड़ हटाने का कार्य की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।