Teachers Protest Against Lack of Basic Facilities During Annual Assessment in Dumka School मूल्यांकन केंद्र में सुविधाओं का अभाव, शिक्षकों ने किया हंगामा, डीइओ ने कराया शांत, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTeachers Protest Against Lack of Basic Facilities During Annual Assessment in Dumka School

मूल्यांकन केंद्र में सुविधाओं का अभाव, शिक्षकों ने किया हंगामा, डीइओ ने कराया शांत

दुमका के दुधानी स्थित श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में शिक्षकों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर वार्षिक मूल्यांकन जांच में भाग लेने से मना कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 14 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
मूल्यांकन केंद्र में सुविधाओं का अभाव, शिक्षकों ने किया हंगामा, डीइओ ने कराया शांत

दुमका। दुमका के दुधानी स्थित श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में शिक्षकों ने वार्षिक माध्यमिक मूल्यांकन जांच करने से मना कर दिया। इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। डीईओ ने तत्काल मामले में हस्तक्षेप करते हुए शिक्षकों को शांत कराया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य के बीच उत्पन्न तनाव को दूर किया गया और मूल्यांकन जांच प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन केंद्र में मूलभूत समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने नाराजगी जताई, जिसमें पानी, शौचालय शामिल है। मूल्यांकन का कार्य कुछ देर तक बाधित रहा। स्कूल में पानी, शौचालय और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इससे शिक्षकों ने काफी नाराजगी जताई है। शिक्षकों का कहना है कि इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय प्राचार्य भी इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। शिक्षकों ने स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। जिससे मूल्यांकन कार्य में काफी बाधा आई। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है। वे मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। हंगामे के कारण मूल्यांकन कार्य बाधित रहा, जिससे छात्रों के परिणामों पर असर पड़ सकता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस मामले की जानकारी दी गई, जिन्होंने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मूल्यांकन कार्य सुचारु रूप से चलता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।