Assault Incident at Labor Department Office Computer Operator Attacked श्रम विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAssault Incident at Labor Department Office Computer Operator Attacked

श्रम विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट

गढ़वा में श्रम विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार के साथ कार्यालय में मारपीट की गई। आरोप है कि महुलिया गांव के निवासियों ने उनसे बहस के बाद गाली-गलौज करते हुए हमला किया और सरकारी कागजातों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 9 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
श्रम विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट

गढ़वा। श्रम विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार के साथ कार्यालय में मारपीट की घटना घटी है। उक्त संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह पिछले छह वर्षों से श्रम विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं। सात अप्रैल की दोपहर सदर प्रखंड के महुलिया गांव निवासी श्रीनिवास, श्रमिक मित्र ललीता देवी कार्यालय पहुंचे और उससे बहस करने लगे। उस दौरान उन्होंने उनसे कहा कि आपकी जो भी परेशानी है पदाधिकारी के समक्ष रखें। मगर वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। टेबल पर रखे सरकारी कागजातों का नुकसान पहुंचाया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। वहीं श्रम अधीक्षक को भी गाली-गलौज किया है। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। उन्होंने थाना प्रभारी से उक्त लोगों पर कार्रवाई व जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने घटना की जानकारी श्रम अधीक्षक को भी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।