Book Launch of Suhard Ke Deep by Rajeev Bhardwaj in Bangkok with International Dignitaries गढ़वा के राजीव का लिखित पुस्तक का बैंकॉक में होगा विमोचन, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBook Launch of Suhard Ke Deep by Rajeev Bhardwaj in Bangkok with International Dignitaries

गढ़वा के राजीव का लिखित पुस्तक का बैंकॉक में होगा विमोचन

फोटो संख्या प्रताप एक- राजीव भारद्वाज गढ़वा के राजीव भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक सौहार्द के दीप संत सौरभ जो सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ जी महाराज प

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 9 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
गढ़वा के राजीव का लिखित पुस्तक का बैंकॉक में होगा विमोचन

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा के राजीव भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक सौहार्द के दीप संत सौरभ जो सौहार्द शिरोमणि संत डॉ. सौरभ जी महाराज पर आधारित है का विमोचन 26 मई को बैंकॉक में किया जाएगा। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मोंरुआदी सोममार्ट, प्रधानमंत्री थाईलैंड के अध्यक्ष के विधिक मामलों के सलाहकार और थाईलैंड के शिक्षा मंत्रालय में विधिक मामलों के सलाहकार उपस्थित होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में हिज रॉयल मैजेस्टी किंग जनरल ग्रैंड मास्टर प्रोफेसर डाटो सेरी डॉ. सुम्फांड रथापत्ताया राजा, कुटाई मुलावरमान साम्राज्य, इंडोनेशिया, अध्यक्ष,जीत कुन डो फेडरेशन ऑफ एशिया रहेंगे।

उनके साथ डॉ. परमिंदर सिंह, प्रबंध संपादक दैनिक समाचार पत्र अमेरिका और भारत से प्रमुख गणमान्य लोगों में डॉ. सुनील दुबे, मिसेज एशिया यूनिवर्स डॉ. पूजा निगम व डॉ. अभिषेक कुमार दिव्य प्रेरक कहानियां के प्रबंध निदेशक उपस्थित होंगे। विदित हो कि संत सौरभ सर्वधर्म आधारित धराधाम अंतराष्ट्रीय केंद्र के प्रमुख हैं। जिन्होंने मानवता को एक अलग रूप में प्रस्तुत किया है। गढ़वा के राजीव उभरते हुए साहित्यकार हैं। इन्होंने आंचलिक व्यंग लेखन में देश भर में अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान में इनके द्वारा बटोहिया उपन्यास का लेखन किया जा रहा है जो विशुद्ध रूप से आंचलिक हास्य, प्रेम और विरह पर आधारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।