District Level Athletics Competition Concludes in Garhwa 240 Athletes Participate जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDistrict Level Athletics Competition Concludes in Garhwa 240 Athletes Participate

जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व

फोटो संख्या चार: जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया। रामासाहू मैदान में

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 19 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। रामासाहू मैदान में संपन्न प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर ग्रुप में जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के कुल 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें जूनियर ग्रुप के 130 और सीनियर ग्रुप के 110 खिलाड़ी शामिल हुए । प्रतियोगिता 14 और 16 आयुवर्ग में बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए हुआ। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी जून महीने में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गढ़वा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे l प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों में ट्रायथलॉन ए बालक वर्ग में रुद्र प्रताप खाखा, ट्रायथलॉन बी में विवेक कुमार ठाकुर, ट्रायथलॉन सी में सिद्धार्थ कुमार शामिल हैं।

उसी तरह बालिका वर्ग में ट्रायथलान ए में सोनाक्षी सिंह, ट्रायथलान बी में रंजनी कुमारी व ट्रायथलॉन सी में चांदनी कुमारी शामिल हैं। वहीं अंडर 16 बालक वर्ग में 80 मीटर और 600 मीटर में सूरज कुमार, 1600 मीटर में सचिन कुमार कुशवाहा, लंबी कूद में अल्ताफ अंसारी, ऊंची कूद मं रौशन साव, गोला और चक्का फेंक में मनीष कुमार, भाला फेंक में अभिनव यादव का चयन किया गया। वहीं बालिका वर्ग के अंडर 16 में 80 मीटर में दीपा कुमारी, 600 मीटर में अर्पणा कुजूर, 1600 में अंजनी कुमारी व गोला फेंक में परिधि कुमारी चयनित की गई। सीनियर ग्रुप के चयनित खिलाड़ी अगले 24 और 25 मई को हजारीबाग में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जूनियर वर्ग के लिए बाद में प्रतियोगिता का तारीख घोषित होगा। यह जानकारी संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने दी। मौके पर सुशील कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय कांत, कौशलेश तिवारी, प्रदीप सिंह, रमेश सिंह, नीलकंठ सिंह, संतोष मौर्य, रमाशंकर सिंह, अतुल मिश्रा, अभिषेक कुमार, आज्जो सिद्दीकी, राजेंद्र कुजूर, लक्ष्मण राम सहित अन्य उपस्थित थे। ऊंची कूद में आकाशदीप, सूरज और रोहित का चयन सीनियर वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में पुरूष वर्ग में 100 मीटर व ऊंची कूद में आकाशदीप ऋषि, 200 मीटर में सूरज कुमार, 400 मीटर में रोहित यादव, 800 मीटर में सचिन कुमार, 1500 मीटर में अख़्तर अंसारी, 5000 मीटर में बाबूलाल कोरवा, लंबी कूद में शेषनाग सिंह, गोला फेंक व भाला फेंक में रोहित प्रसाद चयनित किए गए। महिला वर्ग में 100 मीटर व लंबी कूद में प्रियंका केरकेट्टा, 200 मीटर में लक्ष्मी ऋषि, 400 मीटर में सुरभि कच्छप, 800 मीटर में सीमा कुमारी का चयन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।