District Level Painting Competition Held at Hariharpur High School पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्रों में रचनात्मक का होता है विकास: सुनील, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsDistrict Level Painting Competition Held at Hariharpur High School

पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्रों में रचनात्मक का होता है विकास: सुनील

फोटो हरिहरपुर एक: जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी स्थानीय हाईस्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को डायट रेहला की ओर से जिला स्तरीय च

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 29 March 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्रों में रचनात्मक का होता है विकास: सुनील

हरिहरपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय हाईस्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को डायट रेहला की ओर से जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय हुरका, बांसडीह, हरिहरपुर, बतो खुर्द, मझिगांवा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रपुरा, मेरौनी, डूमरसोता, उच्च विद्यालय हरिहरपुर, आश्रम आवासीय उच्च विद्यालय मझिगांवा, जमा दो उच्च विद्यालय परसोडीह व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांडी के कुल 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बच्चों में रचनात्मक, कल्पनाशीलता व पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा दिया गया। प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एयर फोर्स के सेवानिवृत्त फ्लाइंग अफसर सुनील सिंह ने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्रों में रचनात्मक विकास होता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की सराहनीय पहल का लक्ष्य छात्रों में सर्वांगीण विकास करना है। वहीं ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि पेंटिंग के क्षेत्र में भी बेहतर अवसर प्राप्त कर बच्चे विद्यालय व जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर फ्लाइंग ऑफिसर सुनील ने निजी खर्च से मंगाए गए शिक्षा परक पुस्तकें शिक्षकों के बीच वितरण किया। पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न होने पर परिणाम घोषित किया गया। उनमें जल संरक्षण पर उच्च विद्यालय हरिहरपुर की छात्रा आर्या व रीबी अंजलि को प्रथम, जैव विविधता पर जमा दो उच्च विद्यालय परसोडीह के छात्र प्रिंस व रितेश कुमार को द्वितीय व कस्तूरबा गांधी विद्यालय की अंजनी को जैव विविधता पर तृतीय पुरस्कार मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।