Investigation Underway After Large Number of Dead Chickens Discovered in Bhuvanathpur मृत मुर्गियों के दुर्गंध से परेशानी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsInvestigation Underway After Large Number of Dead Chickens Discovered in Bhuvanathpur

मृत मुर्गियों के दुर्गंध से परेशानी

भवनाथपुर में गुड़गांवा चौक के पास बड़ी संख्या में मृत मुर्गियां फेंकी गई हैं, जिससे इलाके में दुर्गंध फैल गई है। मुर्गियों की मौत का कारण जानने के लिए सैंपल लिया गया है और लैब से रिपोर्ट का इंतजार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 11 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मृत मुर्गियों के दुर्गंध से परेशानी

भवनाथपुर। थानांतर्गत गुड़गांवा चौक के पास काफी मात्रा में मृत मुर्गियां फेंक दिया गया है। उससे उठ से दुर्गंध से लोग परेशान हैं। मुर्गियों के मरने का कारण पता नहीं चल पाया है। मुर्गियों की मौत की वजह लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। भवनाथपुर से चपरी के रास्ते शिवपहाड़ी जाने वाले रास्ते में चार मुहान वाले महुआ पेड़ के नजदीक मृत मुर्गियां फेंकी हुई हैं। सूचना के आलोक में पशु चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह के निर्देश पर मैत्री कार्यकर्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर मरे हुए मुर्गियों का सैंपल लिया है। जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सैंपल लिया गया है।

जांच के बाद ही मुर्गियों की मौत के कारण ही जानकारी मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।