केंद्रीय समिति में शामिल होने पर सम्मानित किया
श्रीबंशीधर नगर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमो नेता ताहिर अंसारी को पार्टी के 13वें महाधिवेशन में केंद्रीय समिति सदस्य बनने पर सम्मानित किया। नेताओं ने शिबू सोरेन...

श्रीबंशीधर नगर। नगर गढ़ परिसर में सगमा प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी को पार्टी के 13 वें महाधिवेशन में केंद्रीय समिति सदस्य बनाये जाने पर बाबा बंशीधर की तस्वीर, शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन और झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी दायित्व मिलेगा हम ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करेंगे। प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने विधायक अनंत और ताहित को बधाई दी। मौके पर झामुमो के सगमा प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव, सचिव गोरख विश्वकर्मा, राहत हुसैन, बसंत पाल, नंदू बैठा, ललन उरांव, राजेश यादव, हीराचंद यादव, गोरख विश्वकर्मा, विजय यादव सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।