श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी ने खोली पनशाला
श्रीबंशीधर नगर में श्री सर्वेश्वरी समूह ने गोसाईंबाग आश्रम के पास एक पनशाला खोली। उद्घाटन पर अघोरश्वर महाप्रभु की पूजा की गई। उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि मानव सेवा के लिए समूह ने स्वच्छ जल...

श्रीबंशीधर नगर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटारी के द्वारा गोसाईंबाग आश्रम के समीप पनशाला खोला गया। पनशाला के उद्घाटन के अवसर पर समूह के सदस्यों के द्वारा अघोरश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण व विधिवत पूजा अर्चना किया गया। उसके बा उपस्थित राहगीरों को मिष्ठान व जलपान कराकर पनशाला प्रारंभ किया। उक्त अवसर पर समूह शाखा के उपाध्यक्ष हेमंत प्रताप देव ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह अपने 19 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत मानव मात्र की सेवा के लिए संकल्पित है। उसी के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए स्वच्छ व शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है।उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों के अलावा पशु पक्षियों के लिए भी जल की पर्याप्त व्यवस्था करना चाहिए। इस भीषण गर्मी में पशु और पक्षियों को सामने भी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए प्राणियों के प्रति सदभाव रखते हुए हमे इंसानों व पशु पक्षियों के लिए भी सोचना चाहिए । उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों के आंगन में, दरवाजे पर एक पात्र में पानी भरकर रखने की अपील की। मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल, प्रमेंद्र कुमार सिन्हा, नागेंद्र राम, मनोज प्रताप देव, अनूप कुमार सिन्हा, गोल्डन ठाकुर, नवनीत कुमार सिन्हा, विनोद प्रसाद चंद्रवंशी, परशुराम शाह, प्रियंका, रजनी, दुर्गावती कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।