Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSuspected Death of 52-Year-Old Gopal Thakur Anganwadi Worker in Ranchi
संदिग्ध स्थिति में अनुसेवक की मौत
रंका के बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत 52 वर्षीय गोपाल ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सोमवार शाम ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 23 April 2025 12:49 AM

रंका। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय गोपाल ठाकुर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। घटना सोमवार रात की है। वहां शाम को ड्यूटी कर शाम पांच बजे गढ़वा स्थित आवास के लिए निकले थे। उसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर परिजन पहुंचकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।