Tragic Death of 45-Year-Old Rajesh Bhuiyan in Katni Fall During Construction Work रक्सी गांव के मजदूर की कटनी में मौत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTragic Death of 45-Year-Old Rajesh Bhuiyan in Katni Fall During Construction Work

रक्सी गांव के मजदूर की कटनी में मौत

धुरकी के रक्सी पंचायत के 45 वर्षीय राजेश भुइयां की कटनी में सरिया सेटरिंग करते समय गिरने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, वह अन्य ग्रामीणों के साथ काम करने गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 27 Dec 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on
रक्सी गांव के मजदूर  की कटनी में मौत

धुरकी। थानांतर्गत अंतर्गत रक्सी पंचायत के ब्याही महुआ टोला निवासी 45 वर्षीय राजेश भुइयां की मौत कटनी में सरिया सेटरिंग का कार्य करने के दौरान गिरने से हो गई। परिजनों ने बताया कि राजेश गांव के अन्य लोगों के साथ काम करने गया था। उसे घटना के बाद आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को गांव भेज दिया गया। शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलते एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर उप प्रमुख धर्मेन्द्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण बैठा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि साहेब राम, नरकुल भुइयां, प्यारी भुइयां, लालू भुइयां, अशोक राम, जियादुद्दीन खान, विनोद प्रजापति मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।