Baharagora MLA Samir Kumar Mohanty Advocates for Nursing College to Combat Unemployment चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने रोजगार सृजन के लिए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की उठाई मांग, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBaharagora MLA Samir Kumar Mohanty Advocates for Nursing College to Combat Unemployment

चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने रोजगार सृजन के लिए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की उठाई मांग

बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने विधानसभा में क्षेत्र के विकास और रोजगार सृजन के लिए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की मांग की। उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा एक पिछड़ा क्षेत्र है, जहां कौशल विकास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 27 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: विधायक समीर कुमार मोहंती ने रोजगार सृजन के लिए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की उठाई मांग

चाकुलिया: बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने गुरुवार को विधानसभा में बहरागोड़ा क्षेत्र के विकास और रोजगार सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि बहरागोड़ा एक पिछड़ा क्षेत्र है और जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां कौशल विकास की कमी और बेरोजगारी के कारण पलायन की समस्या बढ़ रही है। विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। इस समस्या का हल करने के लिए विधायक ने सरकार से बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की मांग की, ताकि यहां के युवाओं और महिलाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल सके। उनका कहना है कि इस कदम से क्षेत्र का सामाजिक और आर्थ‍िक विकास होगा और पलायन की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।