BJP Leader Demands Action Against Illegal Sand Mining in Chakulia चाकुलिया: डॉ गोस्वामी ने की अवैध बालू का उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने की मांग, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBJP Leader Demands Action Against Illegal Sand Mining in Chakulia

चाकुलिया: डॉ गोस्वामी ने की अवैध बालू का उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने की मांग

चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने अवैध बालू उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि पीएम आवास लाभुकों को अधिक मूल्य पर बालू खरीदना...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 29 April 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: डॉ गोस्वामी ने की अवैध बालू का उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने की मांग

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने अंचल अधिकारी नवीन पुरती से मुलाकात की और बालू का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने की मांग की। डॉ गोस्वामी ने कहा कि पीएम आवास और अबुआ आवास के लाभुकों को अधिक मूल्य पर बालू खरीदना पड़ रहा है। हिसाब से ज्यादा रेट होने के कारण लाभुक आवास पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं।डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने इस दिशा में सीओ से उचित करवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशाशन द्वारा कुछ ट्रैक्टरों को पकड़ कर छोड़ दिया जा रहा है और कुछ पर केस कर दिया जा रहा है। जबकि नियम सभी के लिए एक होना चाहिए। माफिया भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण कर रात्रि में हाइवा से जमशेदपुर भेज रहे हैं। रात्रि में अवैध बालू लेकर हाइवा थाना के पास से ही गुजरते हैं। मगर पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं की जाती है। इसको लेकर वे बुधवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा से मुलाकात कर उन्होंने माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले अभिभावकों पर केस दर्ज किया जाए। वर्ष 2024 में प्रखंड के सभी पंचायत में निर्गत किए गए जन्म प्रमाण पत्रों की उच्च स्तरीय जांच की जाय। इस मौके पर राजीव महापात्र, हरिशाधन मल्लिक, हिमांशु बेरा, शशांक पाल, बनमाली दास, परिमल दास, महादेव महतो, दीपेश पोलाई, रोहित पति, संदीप चंद, मुन्ना भारती, उत्तम मुर्मू, यादव पात्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।