Block Task Force Meeting Addresses Health Programs in Musabani प्रखंड कार्यालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBlock Task Force Meeting Addresses Health Programs in Musabani

प्रखंड कार्यालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक

मुसाबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा हुई। मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, और कुपोषण के मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 22 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय में हुई टास्क फोर्स की बैठक

मुसाबनी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता के कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुंदरलाल मार्डी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को प्रखंड में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में मलेरिया, टी बी, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त भारत के तहत आयरन टैबलेट स्कूल में वितरण किया जा रहा है, इस दवा को शिक्षक विद्यालय में ही अपने सामने छात्र-छात्राओं को खिलाने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में 108 एम्बुलेंस पर चर्चा की गई, जिसमें जानकारी दिया गया कि एंबुलेंस खराब है, इसकी जानकारी उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम को दी गई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में जानकारी दिया गया कि टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण सत्र जो गुरुवार एवं शनिवार को होता है उन्हें चिन्हित कर केंद्र तक लाएं, इसके साथ ही इस बैठक में कुपोषण संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई और जैसे जेएसएलपीएस एवं मानसी प्लस के स्वास्थ्य सेवकों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को चिन्हित का उपचार केंद्र में बच्चों को पहुंचाएं। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता, डॉक्टर सुंदरलाल मार्डी, बीपीएम हेल्थ सूरज पूर्ति, बीपीएल जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रकाश हिस्सा, मानसी प्लस की किरण बेसरा बेसरा, बीआरसी की प्रियंका कुमारी, एल एस राखी दास उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।