गर्मी के दस्तक देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत में शासन-गम्हारिया चौक का चापाकल कई महीनों से खराब है, जिससे राहगीरों को पेयजल के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारी इस समस्या पर...

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन-गम्हारिया चौक में अवस्थित चापाकल कई महीना से खराब पड़ा है। ईधर चौक में अवस्थित दुकान या राहगीरों को पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है। चापाकल खराब होने से राहगीरों को पेयजल के लिए तरशना पड़ता है। इसपर पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। चापाकल खराब होने के बाद मरम्मत के अभाव में चापानल बेकार हो जा रहा है। खराब पड़ा चापाकल की सुधी न ही अधिकारी लेते है और ना ही पंचायत प्रतिनिधि लेते है। स्थानीय लोगों द्वारा खाली सूचना पहुंचाया जाता है परंतु कोई पहल नहीं हो पाता है। शासन-गम्हारिया चौक में पेयजल के लिए एक मात्र चापाकल ही सहारा बना हुआ था। सौभाग्य की बात है चौक में अवस्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में पेयजल के लिए फिलहाल व्यवस्था है जो की दूसरे के घर से पानी टंकी तक पहुंचता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।