Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsCelebration of Veer Kunwar Singh Jayanti on April 23 in Chakulia
चाकुलिया: काली मंदिर प्रांगण में वीर कुंवर सिंह की जयंती कल
चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर उनकी जिंदगी और स्वतंत्रता संग्राम में...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 22 April 2025 05:01 PM

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में आगामी 23 अप्रैल को बिहार - उत्तर प्रदेश जागरण मंच के तत्वावधान में 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी मंच के सचिव दिनेश सिंह और मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह ने दी है। इस अवसर पर वीर बाबू कुंवर सिंह के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया जाएगा। इस अवसर पर मंच द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और सुझाव लिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।