Grand Durga Puja Celebrations at Ancient Rankini Temple in Galudih गालूडीह रंकिणी मंदिर में हुआ कन्या पूजन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand Durga Puja Celebrations at Ancient Rankini Temple in Galudih

गालूडीह रंकिणी मंदिर में हुआ कन्या पूजन

महानवमी के अवसर पर गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर में मां बासंती पूजा की गई। कुंवारी कन्या की विधिवत पूजा की गई, जिसमें मनिषा चटर्जी और सिक्किम मुखर्जी शामिल थीं। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 7 April 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
गालूडीह रंकिणी मंदिर में हुआ कन्या पूजन

गालूडीह, संवाददाता। महानवमी के अवसर पर घाटशिला प्रखंड के गालूडीह क्षेत्र के प्राचीन रंकिणी मंदिर में रविवार को मां बासंती (दुर्गा) पूजा के अवसर पर कुंवारी कन्या की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मां दुर्गा के रूप में कुंवारी कन्या की पूजा की गई। गालूडीह निवासी अनूप चटर्जी की पुत्री मनिषा चटर्जी और संजय मुखर्जी की बेटी सिक्किम मुखर्जी को मां दुर्गा के रूप देकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। रंकिणी मंदिर के संस्थापक बाबा विनय दास जी की देखरेख में पूजा संपन्न हुआ। बंगाल से आए पुजारी आनंदमय बनर्जी, नयन बनर्जी एवं दिवाकर चटर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर कन्या की पूजा की। पूजा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उपस्थित श्रद्धालुओं ने दुर्गा रूपी कन्या के पांव छूकर आशीर्वाद लेने के लिए होड़ मच गया। इस अवसर पर गालूडीह के युवा सेवा संघ के युवाओं द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार में गुड़, चना एवं शीतल शरबत का वितरण कर लोगों का प्यास बुझाए, भीषण गर्मी में शीतल पेयजल से लोगों ने राहत की सांस ली। पूजा को लेकर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। माता बसंती पूजा के महानवमी पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अपने समर्थक संग रंकिणी मंदिर पहुंचे, माता बसंती की पूजा-अर्चना कर श्रेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में आयोजित भंडारा में हजारों श्रद्धालु के साथ मंत्री रामदास सोरेन ने प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।